*प्रतापगढ़ पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में टप्पेबाजी गिरोह का हुआ खुलासा*
*10 आरोपी गिरफ्तार फर्जी आधार कार्ड और नकदी बरामद,*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इन आरोपियों को रेलवे के पुराने माल गोदाम के पास से पकड़ा।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पेचकस, पिलास और 2200 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है।पुलिस के अनुसार, एक पीड़ित शहर से अपने घर लौट रहा था। प्रतापगढ़ बस अड्डे पर पहुंचने के बाद जब वह दूसरी बस में बैठने जा रहा था, तभी दो अज्ञात बाइक सवार उसके पास आए।
उन्होंने पीड़ित को लालगंज तक लिफ्ट देने की पेशकश की।आरोपियों ने पीड़ित का बैग मांगा और उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। सुखपाल नगर के पास एक सुनसान जगह देखकर, उन्होंने जानबूझकर अपना एक बैग गिरा दिया और पीड़ित को उसे उठाने के लिए भेजा। जैसे ही पीड़ित बाइक से उतरा, बाइक सवार उसका बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित के बैग में 17,000 रुपये नकद और अन्य सामान था।पीड़ित की शिकायत पर देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को इस गिरोह के बारे में अहम सुराग मिले।पूछताछ में आरोपी मोहम्मद मोसीम ने बताया कि 15 तारीख को उसने मोहम्मद नौशाद के साथ मिलकर प्रतापगढ़ बस अड्डे से एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने बैठाया था और उसका बैग लेकर फरार हो गए थे। उस बैग में लगभग 17,000 रुपये थे, जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया था। मोसीम के पास से 1000 रुपये और नौशाद के पास से 1200 रुपये बरामद हुए हैं, जो इसी घटना से संबंधित हैं।आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपराध करने के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे। वे आधार कार्ड पर फोटो या नाम-पता बदलकर धोखाधड़ी करते थे, ताकि घटना के बाद पुलिस से बच सकें और अपनी पहचान छिपा सकें।
