*प्रतापगढ़/थाना आसपुर देवसरा /मारपीट में चार घायल ,तीन पर मुकदमा दर्ज*
 
प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा अतरौरा मीरपुर निवासी सन्तोष कुमार निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया  कि बार्डर जनपद सुलतानपुर के थाना चाँदा गाँव मल्हीपुर निवासी राजेश निषाद पुत्र खुशियाली निषाद,अजय निषाद पुत्र कपिल निषाद व मोनू निषाद पुत्र हीरालाल निषाद ने पुरानी रंजिश को लेकर ढकवा बाजार से वापस घर जाते
कि बार्डर जनपद सुलतानपुर के थाना चाँदा गाँव मल्हीपुर निवासी राजेश निषाद पुत्र खुशियाली निषाद,अजय निषाद पुत्र कपिल निषाद व मोनू निषाद पुत्र हीरालाल निषाद ने पुरानी रंजिश को लेकर ढकवा बाजार से वापस घर जाते समय मीरपुर अतरौरा गाँव के किराना स्टोर के सामने घात लगाये बैठे तीनों ने मुझसे गाली गलौज किया विरोध करने पर लाठी ,डण्डों से पीटना शुरू कर दिया ।शोरगुल सुनकर मेरे पिता मंगरू निषाद व माँ सावित्री व बहन रेशमा आई तो उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया ।जिसमें चारों लोग गम्भीर रूप से घायल को गये ।सन्तोष कुमार की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आसपुर देवसरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह से बात की गई उन्होंने बताया तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 समय मीरपुर अतरौरा गाँव के किराना स्टोर के सामने घात लगाये बैठे तीनों ने मुझसे गाली गलौज किया विरोध करने पर लाठी ,डण्डों से पीटना शुरू कर दिया ।शोरगुल सुनकर मेरे पिता मंगरू निषाद व माँ सावित्री व बहन रेशमा आई तो उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया ।जिसमें चारों लोग गम्भीर रूप से घायल को गये ।सन्तोष कुमार की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ आसपुर देवसरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह से बात की गई उन्होंने बताया तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 
									 
		 
		 
		