*मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों जुलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.in मछली शहर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर सत्यप्रकाश सिंह, उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा तलाश व दबिश की कार्यवाही के दौरान आज शाम चार बजे जामा मस्जिद खानजादा के पास कस्बा मछलीशहर से पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 307/24 धारा 196(2)/ 223/300/353(1) (c) BNS मे वांछित अभियुक्तगण
1. नेयाज पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी मोहल्ला काजियाना 2. निहाल उर्फ बल्लू पुत्र वकील अहमद पुत्र बिल्ला खाँ निवासी कोतवाली थाना मछलीशहर 3. कैफ पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी मोहल्ला काजियाना थाना मछलीशहर 4. मोहम्मद सलमान पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला काजियाना थाना मछलीशहर 5. अरबाज पुत्र स्वर्गीय आजम अली मोहल्ला कजियाना मछली शहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि उक्त अभियुक्तों द्वारा बारावफात जुलूस को बिना प्राधिकृत अधिकारी के अनुमति के बिना जुलूस निकालने तथा फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा कर अन्य वर्गों व समुदाय के लोगों में धार्मिक असंतोष व ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था । वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मछली शहर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जन सहयोग से फोटो व वीडियो के आधार पर अभियुक्तों की पहचान करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकाश में आए शेष अभियुक्त गणों की तलाश व धर पकड़ हेतु दबिश दी जा रही है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/cs/register?ref=S5H7X3LP