*जय हिंद इंटर कॉलेज के कैंपस में बन रहे थाने एवं कॉलेज का गेट गिराए जाने के विरोध में विभिन्न पार्टियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन*
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के, निर्माणाधीन बन रहे तेजी बाजार थाने के बगल जय हिंद इंटर कॉलेज के गेट को गिराए जाने के विरोध में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने एक सांकेतिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य था की विद्यालय कैंपस में बन रहे थाने को उसके बगल अन्यत्र उसके बगल खाली जगह पर स्थापित किया जाए, और विद्यालय को सुरक्षित किया जाए. उसी को लेकर शांतिपूर्ण धरना था सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रही पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि धरने को असफल बनाने की नियत विरोध कर रहे लोगों को थाना इंचार्ज तेजी बाजार द्वारा लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. गिरफ्तारी की कड़ी में *डॉ प्रभात विक्रम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी बक्सा एवं राजेश विश्वकर्मा प्रभारी आम आदमी पार्टी बदलापुर एवं पत्रकार राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है .जिनको तेजी बाजार थाने से गिरफ्तार करके मछली शहर थाने पर लाया गया ,जबकि जज सिंह अन्ना जी को रात से ही बरसठी थाने पर गिरफ्तार कर रखा गया है* लोगो का कहना है की हम थाने का विरोध नही कर रहे है. थाने का स्वागत है. पर थाना जो है वो विद्यालय के बगल खाली जगह पर बनाया जाए जिससे विद्यालय और थाने दोनो की सुंदरता बनी रहे । वही गांव के लोगों की यही मांग है कि थाने को बगल में किया जाए, और विद्यालय को पूर्व की तरह पुनः स्थापित किया जाए।