*बीआरपी कॉलेज के मैदान में नवंबर माह में कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज भक्तों को कराएंगे राम कथा का रसपान*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
राम कथा मर्मज्ञ कथावाचक प्रेमभूषण महाराज नवंबर माह में पहली बार राम कथा का रसपान कराएंगे यह जानकारी समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कथाकार प्रेमभूषण महाराज प्रथम बार जौनपुर के बीआरपी कॉलेज के मैदान में कथा सुनाने आ रहे है। राम कथा की शुरुआत नौ नवम्बर से होगी। श्रीराम कथा रूपी गंगा सेवाभारती जौनपुर काशी प्रांत के बैनर तले जनपद के विविध संगठनों, समूहों, संस्थानों एवं जनपद वासियों के सहयोग से श्रीराम कथा 9 नवंबर से 16 नवम्बर तक होगी। कलश यात्रा के पश्चात प्रेमभूषण महाराज सात दिवसीय श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे।