*जफराबाद सर्वे के दौरान गोली कांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*जफराबाद सर्वे के दौरान गोली कांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*************************

अरुण कुमार जायसवाल

जफराबाद में आवास सर्वे को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव में बीडीसी सदस्य मनीष कुमार और प्रधान प्रतिनिधि रामहित निषाद के बीच आवास सर्वे को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रामहित निषाद पक्ष से चली गोलियों में मनीष कुमार और सूरज कुमार बुरी तरह घायल हो गए थे। एक अन्य युवक राजन धारदार हथियार से घायल हो गया था। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास से मुख्य आरोपी रामहित निषाद, उनके पुत्र अविनाश निषाद और भतीजे पंकज उर्फ रिंकू निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। तथा घटना में शामिल दो नामजद अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस जगह-जगह दविस दे रही है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही दूसरे पक्ष के गुस्साए लोगों ने कल आरोपी अभियुक्त के भाड़े के रूम में संचालित शराब की दुकान में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *