*अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सिगरामऊ थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, थाना प्रभारी सिगरामऊ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उनके स्वागत में दी सलामी*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, शैलेंद्र सिंह द्वारा सिगरा मऊ थाने का अर्धवार्षिक मुआयना किया गया। उनके पहुंचते ही उनके स्वागत में थाना प्रभारी सिगरामऊ श्री तरुण श्रीवास्तव ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ गार्द की सलामी दी। बाद में उन्होंने थाना परिसर में माल खाना, बंदी गृह, भोजनालय तथा असलहों के रखरखाव सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। कार्यालय का मुआयना करते हुए विभिन्न अभिलेखो सहित रजिस्टरों के रखरखाव का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बताते चलें कि जिले के आला अधिकारियों का थानों का एक बार मुवायना की तारीख निश्चित होते ही सभी अभिलेखों के सुंदर रखरखाव व लंबित पड़े मामले में सत प्रतिशत तेजी आ जाती है। वहीं पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह की जोड़ी की कार्यशैली से अपराध एवं अपराधियों पर पूरी तरह नकेल लगी है।