मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली:-
————————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज :खुटहन दो थानों की संयुक्त पुलिस टीम एवं कुख्यात बदमाश के बीच मंगलवार की रात मुठभेड़ हो गई |जिसमें गोली बदमाश के पैर में लगी गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया | महराजगंज लमहन निवासी बदमाश मोहम्मद नाजिम पुत्र जान मोहम्मद के विरुद्ध विभिन्न थानों में बहुत से मुकदमे दर्ज हैं | आपको बता दें सीओ शाहगंज शुभम तोदी ने बताया की थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष खेतासराय चंदन राय मय हमराह करीब 12:00 बजे मिले सुराग पर पटेैला रसूलपुर मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार वापस मुड़कर भागने लगा पीछा करने पर कुछ दूरी पर गिरने के बाद पुलिस पर फायर करने लगा पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई तो उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी गोली लगने से वह गिर गया| घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया |अभियुक्त के पास से एक 315 बोर देसी तमंचा खोखा एवं एक जिंदा कारतूस के अलावां एक बाइक बरामद किया गया है| उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है| मोहम्मद नाजिम के विरुद्ध जिला के पवांरा, बदलापुर ,महाराजगंज एवं सुजानगंज थाने में पूर्व में चोरी हत्या के प्रयास में साजिश रचने प्राण घातक चोट पहुंचाना, जान से मारने की धमकी देना, गो बध ,एनडीपीएस गोंडा एक्ट आदि धाराओं में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं | पुलिस टीम में यसआईओम प्रकाश यादव ,हेड कांस्टेबल -विनोद यादव ,अखिलेश यादव ,छोटेलाल ,कांस्टेबल -प्रदीप, प्रमोद यादव ,अंकुश सिंह ,विनोद प्रजापति आदि शामिल रहे|
priligy generic The frequency of OHSS may increase if the ovary is overstimulated, as documented by high levels of estradiol and depicted as an increased number of follicles on ultrasonography
Coronary angioplasty and stenting have been reported in pregnancy and should not be withheld when appropriate for the mother s condition cytotec price in mexico Again, the consensus opinion for the initial recommendation level of the group was set a priori to be the highest level of recommendation supported by at least 50 of the group members