नगर पंचायत कोइरीपुर अध्यक्ष पद प्रत्याशी पूनम राजेश जायसवाल जी ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन पतित बेला में निज निवास से प्रभात फेरी निकाली
और अपने सहयोगियों तथा शुभ चिंतकों मित्रो के साथ बजरंग बली बाबा का दर्शन किया और अपने राजनैतिक जीवन को नगर की आम जनमानस को समर्पित कर दिया अपने विचार और नगर के हित का सम्मान बना रहे ये सारी बाते तीखी आवाज न्यूज़ चैनल के माध्यम से नगर की जनता तक अपना संदेश पहुंचाया।।
उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद कौशल जी, संजय शुक्ला जी, आशु तिवारी जी,कविराज जी,कैलाश जी,अमित जी,सतीश जी,बलराम जी,हनुमान जी,सुनील जी,राहुल जी अंकित जी,आदि सम्मानित जनता उपस्थित रहे
जिला संवाददाता शुभम् कौशल