*मोहर्रम पर निकला ताजिया मातमी का जुलूस,भारी संख्या में शामिल हुए लोग*

*मोहर्रम पर निकला ताजिया मातमी का जुलूस,भारी संख्या में शामिल हुए लोग*

  • *इमाम हुसैन वह उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाया जाने वाला है मोहर्रम पर्व*

*इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है मुहर्रम*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुलतानपुर।*

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम पर ताजिया का मातमी जुलूस निकाला। जुलूस में कर्बला के शहीदों को और मौला इमाम हुसैन को लोग याद करते हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे।

बुधवार को मोहर्रम पर ताजिया मातमी जुलूस निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने अखाड़ा लड़ते हुए कई कलाओं का प्रदर्शन किया।इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत को याद किया। इस दौरान लोगों को शर्बत भी पिलाया गया। साथ ही फातिहा भी पढ़ा और इबादत की। कर्बला में हजरत इमाम हुसैन ने शहादत देकर इंसानियत को जिंदा किया था। शाम को ताजिया

को कर्बला में दफनाया गया। मुहर्रम का दिन हमें उसूलों और इंसाफ के लिए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है। उनकी कुर्बानी मजलूमों के साथ खड़े होने, इंसाफ और सच्चाई के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार मेराज अहमद ने बताया।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे इस मौके पर उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह सीओ अब्दुस सलाम खान, प्रभारी निरीक्षक अखण्ड देव मिश्रा तहसीलदार देवानंद तिवारी लेखपाल ब्रजेश उपाध्याय, रिंकू पाल नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह,हाजी जाहिद हुसैन फारुकी
उस्ताद मोहम्मद अकरम हुसैन
खलीफा सरताज अहमद फारुकी
जावेद अंसारी खुर्शीद अहमद फारुकी मोहम्मद अनीस अंसारी मैसर अली सब्बाग, कमाल अहमद सिद्दीकी, मुस्ताक अहमद सिद्दीकी मोनू अंसारी सलीम अंसारी वारिस अली सिद्दीकी अनीस अहमद फारुकी असगर अली सिद्दीकी अजहर इदरीसी उस्मान इदरीसी अफसर अली सब्बाग, सुशील बरनवाल बब्बू तिवारी शाहरुख सब्बाग, अमीन फारुकी, इरफान फारुकी, अमन सब्बाग, अफसर अली सब्बाग आदि कई लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *