*जाल साजों ने ऑनलाइन U.T.R.के माध्यम से खाते से उड़ाए 10 हजार* 

*जाल साजों ने ऑनलाइन U.T.R.के माध्यम से खाते से उड़ाए 10 हजार*

************************

शिवपूजन मिश्रा

 

*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

 

बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी एक युवक के खाते से जालसाजों ने ऑनलाइन यू.टी.आर.के माध्यम से एक ही दिन में पांच बार में क्रमशः दस हजार रुपए निकाल लिए। खाते से पैसा निकल जाने की मैसेज आते ही युवक आवॉक रह गया। ऐसे में युवक ने साइबर क्राइम व थाने का सहारा लेते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि सौरभ शर्मा निवासी पुरानी बाजार बदलापुर का बचत खाता बंधन बैंक शाखा जौनपुर में है। पीड़ित युवक ने बताया कि कई बार लेन-देन मे अलग अलग राशि मिलाकर दस हजार रुपए यू.टी.आर.के माध्यम से खाते से ऑनलाइन निकाली गई है। ऑनलाइन ठगी होने की सूचना सौरभ शर्मा द्वारा आनलाइन के माध्यम से साइबर क्राइम थाने में दे दी है । परंतु कुछ पता न चलने पर पीड़ित द्वारा जिसकी सूचना लिखित तहरीर के आधार पर बदलापुर कोतवाली पुलिस को दे दी है । वही बदलापुर पुलिस अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है।

One thought on “*जाल साजों ने ऑनलाइन U.T.R.के माध्यम से खाते से उड़ाए 10 हजार* 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *