डीएम की मौजूदगी में कंट्रोल रुम नंबर और वोटर हेल्पलाइन नंबर जारी

डीएम की मौजूदगी में कंट्रोल रुम नंबर और वोटर हेल्पलाइन नंबर जारी

सुलतानपुर 28 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ एस0 सुधाकरन सहित सहायक नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायतों का निस्तारण तथा वोटर हेल्पलाइन व्यवस्था आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया की अनुमति से अपर जिलाधिकारी(वि0/र0)/नोडल अधिकारी (निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायतों का निस्तारण तथा वोटर हेल्पलाइन व्यवस्था) द्वारा तैयारियों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ का गठन कर लिया गया। सभी सम्बन्धित की ड्यूटी लगायी जा चुकी है। उन्होंने अवगत कराया कि निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने प्रेक्षक व्यवस्था की तैयारियों की सम्बन्ध में अवगत कराया कि सभी प्रेक्षकों को उपलब्ध करायी जानी वाली सभी आधारभूत सुविधाओं जैसे- कम्प्यूटर, प्रिन्टर, मोबाइल नम्बर, रूकने की व्यवस्था, लाइजन ऑफिसर की नियुक्ति, उपलब्ध करायी जाने वाली सूचनाओं का संग्रह, वाहन, आदि सब सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने अवगत कराया कि सभी के साथ अलग से एक बैठक भी कर ली गयी है। उन्होंने अवगत कराया कि निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायत का निस्तारण तथा वोटर हेल्प लाइन व्यवस्था सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं तथा सभी क्रियाशील हैं। उन्होंने अवगत कराया कि निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना कर ली गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 05362-221002,
221003, 221004, 221005, 221006 तथा वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी नियुक्त लाइजन ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी आर्ब्जवर हैण्डबुक का अध्ययन अवश्य कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यक सुविधाएं प्रेक्षक महोदय को उपलब्ध कराना है, वह सब समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि प्रेक्षक महोदय को उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सूचनाओं का संग्रह/बुकलेट आदि अभी से तैयार कर ली जाय। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *