*प्रतापगढ़ / थाना आसपुर देवसरा /गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *थाना आसपुर देवसरा से थानाध्यक्ष उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के आमापुर बाजार से *थाना कन्धई के मु0अ0सं0 40/24 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट*, में वांछित अभियुक्त *खलीलुद्दीन पुत्र जानमोहम्मद नि0ग्राम गुतौली थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़* को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
खलीलुद्दीन पुत्र जानमोहम्मद नि0ग्राम गुतौली थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
*पुलिस टीम-*
थानाध्यक्ष उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय हमराह म0उ0नि0 दीपिका सिंह, मु0आरक्षी भानू प्रताप सिंह, आरक्षी सूर्यप्रताप सिंह, म0आरक्षी गायत्री यादव थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।