*सुजानगंज: 19 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी*
*********************
*संवाद: ओमप्रकाश मिश्रा*
सुजानगंज। क्षेत्र के बेलवार गांव में एक 19 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उसका शव घर के बगल में बने दालान में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात किशोरी शांति ने परिजनों के साथ भोजन किया। इसके बाद वह अपनी छोटी बहन के साथ दालान में सोने चली गई। सुबह छोटी बहन की नींद खुली तो उसने शांति को फंदे से लटकता देखा और शोर मचाया।
परिजन मौके पर पहुंचे तो शांति को मृत पाया। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

 
									 
		 
		 
		