*बाबा पशुपतिनाथ की कृपा से और बाबा जनवारी नाथ धाम की प्रेरणा से प्रेरित होकर किया 501 कंबल का बितरण*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ तहसील अंतर्गत चौकिया ग्राम सभा अंतर्गत 501 कंबल वितरित करके गरीब मजलूम असहाय की मदद करने का बीड़ा उठाया पशुपतिनाथ दर्शन के बाद मन में एक सवाल चल उठा बाबा जनवारी नाथ धाम की प्रेरणा से पूर्व में यह काम तो करते ही आए हैं
मंदिर की मंगला आरती का जो भी खर्च आता है उठाने में राजेश सिंह कभी पीछे नहीं रहे कंबल ही बांटने का ख्याल आखिर मान में क्यों आया इसके पीछे भी कुछ राज और कुछ कारण निहित है, नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह (अंगद) के साथ एक कंबल वितरण कार्यक्रम में गए थे
वहीं से प्रेरित होकर इन्होंने अपने आप से सवाल किया और इस सवाल को अपने घर वालों के समक्ष रखा और माता सुशीला, पिता लाल साहब सिंह, और भाई बृजेश से भी राय मशवरा किया। गांव और पड़ोस के बड़े बुजुर्गों से भी इस बात की सलाह मशवरा करने के बाद सभी पड़ोसी पड़ोसियों ने सहयोग की बात जरूर की जिसके कारण आज 24 तारीख को यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम को 24 तारीख ही क्यों रखा गया क्योंकि उनके जन्म की तारीख का मूलांक भी 6 था इसके पीछे का कारण आज ही रखा गया इस कार्यक्रम को लेकर परिजनों ग्रामीण और बड़े बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला उससे भी बड़ी बात यह हुई गरीब असहाय,मजबूर,लाचार और विकलांग प्रातः 10:00 बजे से ही चौकिया गांव पहुंचने लगे 501 कंबल बांटना ही उनका मकसद नहीं था जनता में यह संदेश भी देना उनका एक मकसद था कोई भी व्यक्ति अगर एक कंबल देने की भी क्षमता रखता है तो वह अपने पड़ोस में रहने वाले उसे गरीब बेसहारा को एक कंबल देकर ठंड से उसकी मृत्यु ना हो इस प्रकार का संदेश जनता में जाए के लिए यह कार्यक्रम किया और यह भी वादा किया है कि मेरी आदत तो पहले से ही है यदि कहीं भी कोई गरीब दिख जाता है तो मैं उसकी हर सम्भव मदद जरूर करने का प्रयास करता हूं वहीं मंच पर आसीन दयाराम तिवारी,रमाशंकर सिंह, राम आसरे सिंह श्रीपति तिवारी, दिनेश सिंह प्रधानाचार्य चौकिया इंटर कॉलेज, सुशील सिंह प्रधानाचार्य,और कार्यक्रम को सुचारू रखने के लिए प्रदीप सिंह (चुन्नू) सुनील सिंह,कुलदीप सिंह, चित्रसेन सिंह,अनिल सिंह, संजय सिंह,रोहित सिंह, राधेश्याम वर्मा आदि की उपस्थिति में सर्वप्रथम ब्राह्मणों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया उसके बाद गांव से आए गरीब, मजलूम असहाय लाचार और विकलांगों को भी कंबल देकर सम्मानित किया परिजनों ने हाथ जोड़कर सभी से प्रणाम नमस्कार किया आदर सहित सभी को अपने घर जाने के लिए आवाहन किया।