मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश के कारण दुकानदार को पीटा:-
***********************************
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
जौनपुर शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन चौराहे से लगभग पचास मीटर दूर पिलकिछा मार्ग पर पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों के द्वारा बाजार में संचालित फास्ट फूड के दुकानदार की पिटाई किए जाने की पुलिस ने घटना के तीसरे दिन तीन नामजद समेत चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, तोड़फोड़ एवं जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है| पिलकिच्छा ग्राम सभा के हरिकापुर गांव निवासी विपिन कुमार यादव बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाता है |उसका आरोप है कि बीते रविवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर उसकी दुकान पर रोहित यादव, जसवंत यादव, तूफानी यादव तथा एक अज्ञात व्यक्ति निवासी शेरपुर अचानक आएऔरआकर उसे लात घूंसो से पीटने लगे और उत्पात मचाते हुए दुकान में जमकर तोड़फोड़ किए| मौके पर दुकानदारों को जुटता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है|