तेज रफ्तार बोलेरो टायर फटने से खाईं में पलटी एक की मौत:-

**************************************
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो टायर फटने से खाईं में पलट गई हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया |आपको बता दें कि मानी कला गांव निवासी सुखई बिन्द बृहस्पतिवार शाम 4:00 बजे के करीब किराए की बोलेरो से किसी काम के सिलसिले में वाराणसी जा रहे थे |सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बडउर गांव से अपने नाती मुकेश बिन्द (25) वर्ष पुत्र रामसुवारथऔर नतिनी मुस्कान (6) वर्ष को भी साथ लेकर निकले जब वह लपरी (तिवारी पुरा) गांव के समीप पहुंचे तभी बोलेरो का टायर अचानक फट गया और गाड़ी की गति तेज होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो खाई में जा पलटी गाड़ी खाई में पलटते देख लोगों में हड़कंप मच गया |लोगों नेआनन-फानन मे दौड़कर गाड़ी के अंदर सवार चार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 80 वर्षीय सुखई बिन्द की मौत हो गई और बाकी लोगों के हाथ एवं पैरों में गम्भीर चोटें आई| थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है|