*बाबा खंडेश्वर नाथ मंदिर फिरोजपुर में दो सगी बहनों ने एक साथ रचाई शादी*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.com बदलापुर*

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले फिरोजपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित बाबा खंडेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मां दुर्गा को साक्षी मानते हुए दो सगी बहनें एक साथ अपने जोड़ों के साथ एक दूसरे के गले में जय माल डाल, दो जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए।
आपको बता दें
कि डंडारी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम डीह डंडारी गांव निवासी दो सगी बहनें पुत्री बरसाती निषाद तथा दयालापुर सिंगरामऊ निवासी दो सगे भाइयों पुत्र राम अवध निषाद के साथ दोनों परिवारों की रजा मंदी व हिंदू रीति रिवाज का पालन करते हुए दोनों पक्षों के सगे संबंधियों की उपस्थिति में मंदिर पुजारी सिंधु शुक्ला के मंत्र उच्चारण के साथ सात फेरे लिए ।बर पक्ष से ग्राम प्रधान दयालापुर राजू मिश्रा व कन्या पक्ष से ग्राम प्रधान संघ उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, प्रधान पुत्र रमन का काफी सहयोग रहा. जिनके द्वारा नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनके अचल अहिबात की कामना की गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में काफी भीड़ रही। तमाम तरह के फिजूल खर्चो से हटकर हुई इस शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा रही ।