*श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गजेन्द्रपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर दिया गया प्रशस्ति पत्र*

*श्री कृष्णा इंटर कॉलेज गजेन्द्रपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर दिया गया प्रशस्ति पत्र*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.com*

बदलापुर

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गजेन्द्रपुर में प्रबंधक श्री राणा प्रताप सिंह के निर्देश पर, प्रधानाचार्य श्री शिव प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी अपनी कक्षाओं में हाई स्कूल व इंटर की

छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मिठाईयां खिलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही साथ उनके अभिभावकों का भी माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। हाल में ही आए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के परीक्षा परिणाम में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गजेन्द्रपुर के छात्रों का प्रदर्शन बड़ा ही उम्दा रहा। आपको बताते चलें कि प्रबंधक श्री राणा प्रताप ने एक सुनसान स्थान पर स्कूल रूपी ऐसा वृक्ष तैयार किया है जो स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शिव प्रकाश तिवारी व उनके सहायक अध्यापकों द्वारा सिंचन कर समाज को शिक्षा रूपी छाया व फल दोनों प्रदान किया जा रहा है। वहीं प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना ना रहा । स्कूल के प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व में दी जा रही शिक्षा से शिक्षा के ग्राफ को ऊपर बढ़ता देख प्रबंधक ने खुशी जाहिर की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।.प्रशस्ति पत्र पाने वाले हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं :-शुभम यादव 95 प्रतिशत ,अंशिका यादव 95%, शिवम गुप्ता 92%, अभिषेक अग्रहरी 89% ,शिखर सिंह 89% ,आकांक्षा 88% ,शुभी सिंह 77% ,शिवानी पाल 88,वंशिका सिंह 86%, अंशिका यादव 86% ,अंशिका सिंह 83% तथा इंटर मीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं मुस्कान यादव, नितिन सिंह, देवमणि, मासी पाल, विशाल अग्रहरी ,सिमरन बानो, खुशी तिवारी ,सौरभ खरवार, कोमल खरवार, जानवी, आकाश, साक्षी सिंह, अल्ताफ, अंकुश बिंद ,निवेदिता सिंह, को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *