जौनपुर जिले में प्रेम प्रसंग में चली गोली:-
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज, जौनपुर
जौनपुर के सर पता हा थाना क्षेत्र के अतर डीहा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक 22 वर्षीय युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है| आपको बताते चलें कि सिर में गोली लगने से घायल अतर डी हानिवासी अवनीश यादव, गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया गया| घायल युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया| गोली चलाने वाला युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के मन बल गांव का निवासी बताया जा रहा है| परिजनों ने नामजद तहरीर दी है| क्षेत्र अधिकारी, व थानाध्यक्ष सर पत हा, समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स उस गांव मैं मौजूद हैं| पुलिस बल गोली मारने वाले युवक की तलाश में जुटी है| क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को बताया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
जौनपुर जिले में प्रेम प्रसंग में चली गोली:-
