*आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत* 

*आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत*

 

अशोक कुमार वर्मा

 

*शव पहुंचते ही फफक कर रो पड़े परिजन*

*बीते मंगलवार को ई रिक्शा चालक पर गिरी थी आकाशीय बिजली*

 

*स्थानीय कस्बे से सवारी लेकर गया था सिंगरामऊ*

*लंभुआ सुलतानपुर।*

 

लम्भुआ नगर पंचायत के अटल नगर निवासी संतोष यादव कस्बे में ई रिक्शा चलाया करते थे बीते मंगलवार को कस्बे से सवारी लेकर सिंगरामऊ गया हुआ था सवारी छोड़कर वापस आते समय तेज बारिश देखते हुए ई रिक्शा खड़ी करके ट्यूबवेल पर जाकर खड़े हो गए बगल में धान रोपे रही महिलाओं के मुताबिक एकाएक आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से संतोष यादव पुत्र हरिराम उम्र 24 वर्ष निवासी अटल नगर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची सिंगरामऊ पुलिस ने यह जानकारी स्थानीय पुलिस एवं परिजन को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों के बाद पुलिस ने शव को जनपद जौनपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सको ने शव को परिजनों को सौंप दी। बुधवार को शाम 4:00 बजे परिजन संतोष का शव लेकर अटल नगर निवास पर पहुंचे जहां ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा रहा। हृदय विदारक इस घटना को लेकर ग्रामीण स्तब्द रह वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। संतोष चार भाइयों में सबसे छोटा पुत्र था। जो यही कस्बे में ई रिक्शा चलाने का काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *