*यूपी बड़ौदा बैंक बदलापुर की बड़ी कार्यवाही, लोन न चुकाए जाने पर आरसी काटकर की गई कुर्की*

*यूपी बड़ौदा बैंक बदलापुर की बड़ी कार्यवाही, लोन न चुकाए जाने पर आरसी काटकर की गई कुर्की*
====================

*शिव पूजन मिश्रा*

*संवाददाता- तीखी आवाज बदलापुर*

बदलापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मितावा निवासी सुंदरी कुमार मिश्रा की सारी संपत्ति कुर्क कर दी है ।
आपको बता दें कि सन 2018 में सुंदरी कुमार मिश्रा द्वारा आवासीय ऋण के रूप में 8 लाख 90000 हजार ,तथा एक लाख का क्रेडिट कार्ड का ऋण लिया गया था जो इस समय 13 लाख 10000 हजार पर पहुंच गया था. बैंक द्वारा उन्हें बार-बार नोटिस दी जा रही थी परंतु वे बैंक में हाजिर नहीं हो रहे थे .सारी कानूनी प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए बैंक ने उनकी आरसी जारी कर दी. आरसी जारी होते ही बदलापुर के उनके हल्का अमीन द्वारा कई बार उनसे कर्ज वसूली के लिए कहा गया परंतु वे आनाकानी कर रहे थे. धारा 36 के अनुसार उन्हें नोटिस जारी करते हुए उपजिलाधिकारी बदलापुर अर्चना ओझा, व तहसीलदार बदलापुर के निर्देश पर उक्त बकायदार की सारी संपत्ति कुर्क कर दी गई ।जो खतौनी इत्यादि में परिलक्षित होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *