पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का भवन जर्जर :-
••••••••••••••••••••••••••••••••••
रिपोर्टर जौनपुर
नागेंद्र कुमार तिवारी

तीखी आवाज, जौनपुर सरकार के मिशन कायाकल्प के बाद भी जौनपुर ,जिले के परिषद स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है| बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जांच पड़ताल की तो हकीकत सामने आई| सभी कमरों का यह हाल है |कि इनमें बच्चों को पढ़ते समय डर बना रहता है |साथ ही साथ शिक्षकों को भी डर बना रहता है| छत से प्लास्टर गिरता रहता है| जब भी ऐसा होता है |तो बच्चे और शिक्षक डर के मारे बाहर निकल जाते हैं |इसे लेकर प्रधानाध्यापक ने कई बार उच्च अधिकारियों ,को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया, प्रधानाध्यापक चंदा देवी ,ने बताया कि मैं 3 वर्षों से प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर ,पर कार्यरत हूं ,कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई| खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह, ने बताया कि सिरकोनी विकासखंड, में बीआरसी, सहित कुल् 6 विद्यालयों ,का भवन जर्जर हो चुका है| यह विद्यालय कभी भी गिर सकता है|-जैसे प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर ,उच्च प्राथमिक विद्यालय बदलपुर, प्राथमिक विद्यालय बकराबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर ,का भवन जर्जर हो चुका है| उच्च अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है|