*सुल्तानपुर-कुड़वार-* काफी दिनों से कुड़वार थाना क्षेत्र में हो रही आगजनी का सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने किया खुलासा
।अज्ञात के खिलाफ दर्ज तीन मुकदमों में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए एक आरोपी,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तारपीन का तेल व माचिस किया बरामद। घटना में शामिल दूसरे आरोपी की चल रही है तलाश।खुलासा करने वाली प्रभारी निरीक्षक कुड़वार की टीम को मिला 10 हजार रुपए का इनाम।आरोपी को पुलिस लेकर न्यायालय रवाना।