*समाजसेवी स्वर्गीय कलावती देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर जरूरतमंदो में वितरित किया कंबल*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
क्षेत्र के धन्नी गोपालपुर गॉव स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में रविवार को डा० राम प्रसाद कलावती देवी जन कल्याण समिति की ओर से समाजसेवी स्व० कलावती देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर विधवा ,विकलांग, असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे संस्था के प्रबंधक डा० अनिल कुमार यादव ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शिव प्रताप सिंह उर्फ “नाटे सिंह”और अन्य आगंतुको का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया,तत्पश्चातमुख्य अतिथि ने समाजसेवी स्व० कलावती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कियाऔर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कंबल वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि परिवार के मुखिया डॉक्टर रामप्रसाद ने अपनी चिकित्सकीय सेवा के दौरान दूसरे भगवान के रूप में हजारों लोगों को नई जिंदगी प्रदान की हैउन्होंने कहा कि हम आज ऐसी समाजसेवी महान पुण्य आत्मा की पुण्यतिथि मना रहे हैं जिन्होंने ऐसे समाजसेवी डॉक्टर अनिल कुमार व डॉक्टर सुशील कुमार जैसे सपूत प्रदान किए हैं जो अपने पिता के बताए मार्गों पर चलकर समाज की सेवा करने में जुटे हैं ,जिनके सौजन्य से ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहायो की परेशानी को देखते हुए समय पर संस्था द्वारा मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ,जो काफी सराहनीय कार्य है।कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। संस्था के प्रबंधक ने कहा कि संस्था हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करती रहेगी।
कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों के हाथ से भी कंबल का वितरण कराया गया, इस अवसर पर 200 विधवा ,विकलांग,बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।
इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, इन्द्र पाल सिंह, डा० महन्थू सिंह, शीतला प्रसाद यादव, भगवान प्रसाद यादव, बाबुल नाथ मिश्र,अशोक कुमार मिश्र,राजेश शुक्ला, दिनेश कुमार सिंह, राम सिंह, राज कुमार यादव डा० दिलीप सिंह, विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, ऋषि देव यादव, सुजीत कुमार यादव, शोभनाथ पाल सहित तमाम गणमान्य व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे,मंच संचालन शेष मैन यादव ने किया अंत मे कार्यक्रम के आयोजक डा० राम प्रसाद यादव ने सबका आभार व्यक्त किया।
*झाड़ियों में रोता मिला नवजात शिशु* तीखी आवाज़ रिपोर्टर -प्रेम शर्मा शाहगंज सरपतहां थाना अंतर्गत अर्शियां मोड़ के पास शुक्रवार को एक नवजात शिशु को झाड़ियों में पाए जाने से […]
*प्रतापगढ़/ नगर पंचायत ढकवा बकरीद के दिन ननिहाल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत* *मौत की सूचना से घर पर मचा कोहराम* अनिल मिश्र प्रतापगढ़ जिले के […]
प्रधानी किसके पाले में,फैसला मंगेश कन्नौजिया खानापट्टी गांव में सम्पन्न हुए पंचायत उपचुनाव का फैसला शुक्रवार को आएगा।परिणाम को लेकर दोनो प्रत्याशियों की धड़कने व समर्थकों की उत्सुकता बढ़ गई […]