वंशा देवी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित

सिंगरामऊ (जौनपुर) क्षेत्र के गजाधारपुर गाँव में स्थित वंशा देवी महाविद्यालय व गद्दोपुर में स्थित आरबीएस महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं को एक समारोह आयोजित करके स्मार्ट फोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र कुमार सिंह ‘बच्चा भईया’ ने दोनों महाविद्यालयों के लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहाकि बच्चों को स्मार्ट फोन व टैबलेट उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता में रहा है। फोन पाने वाले सभी बच्चे इसका सदुपयोग करके पठन-पाठन में अपनी काबिलियत Iqbal करेंगे। तो सरकार की इस योजना का सीधा लाभ उनके शैक्षिक दृष्टिकोण पर पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशा देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मार्कण्डेय सिंह व संचालन इंद्रेश मिश्रा ने किया। वहाँ पर दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापक, कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित रहे।