*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुदौली की रहने वाली रुखसार पत्नी अजमल हुसैन उर्फ फखरुद्दीन दोपहर करीब 1:30 बजे गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रुखसार अपने पति के साथ शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रसूलहा अलसुनहरी मस्जिद में रहकर पति-पत्नी दोनों शिक्षण का कार्य करते थे। मृतका के पति अजमल हुसैन उर्फ फखरुद्दीन ने बताया
कि वह भतेडा गांव में तकरीर प्रोग्राम में गया था प्रोग्राम से वापस आया तो देखा कि वह कमरे में नमाज पढ़ रही थी नमाज पढ़ने के कुछ समय बाद पुनः कमरे की तरफ गया तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था। किसी तरह दरवाजा खोलकर देखा तो वह पंखे से लटक रही थी आनन फानन में पत्नी को फांसी के फंदे से खोलकर नीचे उतार कर बचाने का प्रयास किया और सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लम्भुआ लेकर आया लेकिन तब तक वह मर चुकी थी।और हड़बड़ाहट में मृतका के पति ने शव को लेकर अपने गांव खुदौली चला आया जबकि घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलहा गांव में हुई थी। मृतका का ननिहाल ढेलहा है एवं मायका बनीशेरखानपुर दोस्तपुर है। परिवार की स्थिति ठीक ना होने के कारण मृतका की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व उसके मामा ने अपने यहां से ही की थी। मृतका के मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर नायब तहसीलदार दुर्गा प्रसाद उपाध्याय एवं लम्भुआ कोतवाली की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव विच्छेदन के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में शोक की स्तिथि देखने को मिली।