*बक्सा, तेजी बाजार पुलिस की साझा कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान बदमाश नमन सिंह हुआ घायल*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता – तीखी आवाज24 मछली शहर जौनपुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर, देवेश सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बक्सा मय हमराह पुलिस फोर्स साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में गस्त पर थे कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर अपराधी धनियामऊ बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने हैदरपुर के रास्ते के धनियामऊ बाजार मे आ रहा है, मुखबीर की सूचना पर प्र0नि0 तेजीबाजार को अवगत कराते हुए हैदरपुर रेलवे अण्डर पास पर चेकिंग की जा रही थी कि एक अभियुक्त मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश पुलिस फोर्स को देखकर भागने लगा तथा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा द्वारा घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी व घायल होकर गिर पड़ा।

नाम पता पूछने पर अपना नाम नमन सिंह उर्फ दानिश पुत्र अनिल सिंह उर्फ मुन्ना नि0 पहसना थाना सिकरारा जौनपुर बताया। अभियुक्त को रविवार की रात 22.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस व एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, नगद 700 रुपये व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई। अभियुक्त को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 40/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
Hay IC, Jamieson M, Ormerod AD priligy dapoxetine 2004a; Bertolasi et al