शाहगंज का ऐतिहासिक 85 फीट लंबा “रावण” का पुतला:-
——————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
शनिवार 21 अक्टूबर 2023
जौनपुर :शाहगंज शारदीय नवरात्रि में हर तरफ दुर्गा पूजा एवं दशहरा की धूम मची रहती है |जौनपुर जिले में 50 से अधिक स्थानों पर रावण वध करके अन्याय रूपी रावण का पुतला जलाया जाता है और साथ ही साथ विजयदशमी का त्यौहार भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस बार शाहगंज का आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है| आपको बता दें कि मुस्लिम परिवार के सुब्बन के हाथों रावण का पुतला तैयार किया जाता है इस साल सुब्बन के ही परिवार के इम्तियाज पुतला बनाएगें |शाहगंज में चल रही रामलीला के दौरान रावण वध का पुतला दहन ऐतिहासिक होता है |यहां हर साल का रावण पिछले साल से 5 फीट लंबा बनाया जाता है| रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां का आयोजन ऐतिहासिक होगा पुतले की लंबाई लगभग 85 फीट होगी|