मई लेदुका रोड से दो वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता – गुप्तेश्वर नाथ शुक्ला
बक्सा, जौनपुर,
नौपेड़वा:
बक्सा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया| जनपद जौनपुर में बक्सा थाना पुलिस ने चोरी किए गए दो मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है| आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर मई लेदुका रोड पर लेदुका बाजार की तरफ से आ रहे दो वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया पकडे़ गए अभियुक्तों में सूरज यादव बदलापुर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव का निवासी है वहीं दूसरे अभियुक्त का नाम अभिषेक यादव है यह थाना बदलापुर के मेंढा़ का निवासी है|इन दोनों के पास से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है| इन दोनों अभियुक्तों के ऊपर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है |