*अपहरण के अभियोग से संबंधित 06 अभियुक्त गिरफ्तार,* 

*अपहरण के अभियोग से संबंधित 06 अभियुक्त गिरफ्तार,*

 

*07 अदद मोबाइल फोन व पैन कार्ड, आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार व अपृहत सकुशल बरामद (थाना जेठवारा)*

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण –*

*दिनांक 13.12.2023 को थानाक्षेत्र जेठवारा ग्राम पूरनपुर निवासी एक महिला द्वारा अपने पति के अपहरण किये जाने व आरोपीगणों द्वारा फिरौती मांगे जाने के संबंध में* थाना जेठवारा में दिनांक 14.12.2023 प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 287/23 धारा 364ए भादवि बनाम 02 नामजद अभियुक्त के अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

 

*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण/ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे ।*

 

*आज दिनांक 16.12.2023 की रात्रि में थाना जेठवारा के उ0नि0 घनश्याम सिंह मय हमराह उ0नि0 अरूण कुमार मौर्य*, हे0 का0 दुर्गविजय, का0 सतीश पाल, का0 अरविन्द कुमार व का0 धर्मेन्द्र बिन्द द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से उपरोक्त *मु0अ0सं0 287/23 धारा 364ए की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों / मुखबिर की सूचना के आधार पर* जनपद मैनपुरी में थाना किशुनी क्षेत्रान्तर्गत आई0टी0आई0 कॉलेज इटावा-फर्रूखाबाद रोड़ के पास से *अर्टिगा वाहन संख्या- यूपी72एएम 1050 में सवार 06 अभियुक्तों को जामा तलाशी के रूपये 24280,07 मोबाइल फोन व आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया व अपृहत को सकुशल बरामद किया गया ।*

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*

1- शैलेन्द्र कुमार यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी बेलहाबाग जमेठी, थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

2- कुलदीप कुमार यादव पुत्र नन्हें लाल यादव निवासी ऐमा अस्थौ (ऊँचागाँव) थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

3- जितेन्द्र पटेल पुत्र सालिक राम पटेल निवासी तिलौरी सद्ध का पुरवा, थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

4- विनोद कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी फेरई का पुरवा जमेठी, थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

5- आयुष मौर्या पुत्र स्व0 पप्पू मौर्या निवासी शान्ती नगर बैती मार्ग, थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

6- दिलीप कुमार पुत्र स्व0 सुन्दरलाल प्रजापति निवासी जमेठी गुलाम का पुरवा, थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

 

*बरामदगी -* 07 अदद मोबाइल फोन व पैन कार्ड, आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त वाहन अर्टिगा कार ।

 

*पुलिस टीम-* उ0नि0 घनश्याम सिंह मय हमराह उ0नि0 अरूण कुमार मौर्य, हे0 का0 दुर्गविजय, का0 सतीश पाल, का0 अरविन्द कुमार व का0 धर्मेन्द्र बिन्द थाना जेठवारा तथा सर्विलांस टीम जनपद प्रतापगढ़ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *