*एसडीएम ने निर्माणाधीन बारात घर को ध्वस्त करने का दिया आदेश डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्रवाई*
==============================
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर

___________________________________
सुलतानपुर- मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य को संज्ञान में लेकर डीएम के आदेश पर एसडीएम लंभुआ मौके पर पहुंचे। मानक विहीन निर्माण कार्य पाए जाने पर एसडीएम ने तत्काल कार्यदायी संस्था को अभी तक हुए निर्माण को ध्वस्त करने तथा फिर से निर्माण कार्य करने के लिए आदेशित किया।लंभुआ नगर पंचायत के विवेक नगर वार्ड में करोड़ों की लागत से कल्याण मंडपम बारात घर का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यकारी संस्था सीएनडीएस बारात घर के निर्माण का कार्य करवा रही है, जिसके लिए पैसा भी खारिज हो गया है। कार्यदायी संस्था ने मंडपम की नींव भी भरवा दी।नगर पंचायत वासी जब निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह उर्फ अंगद तथा ब्लॉक प्रमुख डॉ कुंवर बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया और निरीक्षण में पाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है।उन्होंने तत्काल कार्य को रुकवा दिया था और सारे मामले को डीएम से अवगत करवाया।डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना के हस्तक्षेप पर एसडीएम दीपक वर्मा निर्माण स्थल पर पहुंच गए और निर्माण कार्य की जांच की।निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कहा कि अभी तक मंडपम का जो भी कार्य हुआ है वह घटिया सामग्री से हुआ है। कार्य को तत्काल रुकवा दिया गया है और जेई को तत्काल अभी तक हुए निर्माण को ध्वस्त करवाने तथा पुनः मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करवाने का आदेश दिया गया है।