*बुजुर्ग की अज्ञात कारणों से रेल दुर्घटना में हुई मृत्यु*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
मृतक की पहचान राम केदार पाल सुत हरिकांत पाल निवासी ग्राम देवकाली थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई पहचान ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत,शव क्षत विक्षत होने से बुजुर्ग की पहचान
में वक़्त लगा घटना लम्भुआ रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे के पोल संख्या 894/11 एवं 894/13 के बीच हुई घटना, जांच के बाद रेलवे पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए शव को विच्छेद के लिए सुल्तानपुर पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्यवाही के प्रचलन हेतु भेजने में जुटी रेलवे पुलिस
