*राष्ट्रीय पक्षी मोर का ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार*
====================
संवाददाता:*तीखी आवाज* शुभम कौशल
विकासखंड लंभुआ सुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सफीपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत पाए जाने पर ग्रामीणों ने देश के राष्ट्रीय पक्षी का सम्मान करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आपको बता दें कि आज सुबह सफीपुर ग्राम निवासी गोलू पाठक अपने घर के पीछे बांस काटने हेतु गए थे जहां किसी जानवर द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर मार डाला गया था. नव युवक गोलू पाठक द्वारा जज्बा दिखाते हुए कई ग्रामीणों को इकट्ठा कर कफन में लपेट कर पुष्प अर्पित करते हुए गड्ढा खोदवाकर पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. गोलू पाठक का मनोबल देख गांव के कई लोग राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रीय पक्षी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम विदाई दिए।