देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित माँ महा मैत्त्रायनी योगिनी अकेडमी के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर निम्न कार्य क्रम आयोजित किया गया

प्रात:सफाई श्रमदान, प्रभातफेरी, ध्वजारोहण रिया सिंह एंव दिव्यांश के द्वारा, राष्ट्र गान, विद्यालय के बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनमानस के मध्य एक सार्थक सन्देश देने का प्रयास किया गया
शैली, श्रेया, अंशिका, शिवानी, हुनर, सुहानी आदि बच्चों ने अपने सुन्दर राष्ट्रीय भावना से भरे प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया, विद्यालय स्टाफ के साथ साथ अजय कुमार उपाध्याय एंव मिहिर कुमार का सहयोग सराहनीय रहा
शाखा मंत्री जी द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए देश, समाज एंव राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर जागरूक रहने का आग्रह किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया