*स्कूल बस की चपेट में आने से 12वीं के छात्र की मौत, एक अन्य घायल*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितंवा रोड पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, गौराकलां गांव निवासी सत्यम गौतम (पुत्र शैलेंद्र गौतम, उम्र लगभग 18 वर्ष) और मरगुपुर निवासी अंश सिंह (पुत्र मंतोष सिंह, उम्र लगभग 18 वर्ष) अपनी पल्सर बाइक से जीएस स्कूल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक रीसेंट पब्लिक स्कूल की बस (UP 62 BT 6342) से टकरा गई।
हादसे में सत्यम गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, अंश सिंह को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
तेजीबाजार थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
