*मासूम बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम*
==================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
*सुजानगंज*
सुजानगंज थाना अंतर्गत आने वाले घाटमपुर गुआवा गांव निवासी दीपक सिंह का 2 वर्षीय पुत्र राजवीर घर के बाहर खेल रहा था ,जो अचानक घर के बाहर बनी एक पानी की टंकी के पास खेलते खेलते पहुंच गया और उसमें गिरकर डूब गया, कुछ देर तक परिजनों को जब छोटा बच्चा राजवीर नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया परिजन जब पानी की टंकी के पास गए तो देखा कि छोटा बच्चा पानी की टंकी में डूबा है. आनन फानन में घर वाले बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गए. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. अपने माता-पिता का इकलौता और हंसते खेलते बच्चे राजवीर की अचानक मृत्यु की खबर लगते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।