जौनपुर जिले में ट्रक और बाइक में टक्कर:-
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
नागेंद्र कुमार तिवारी
जिला संवाददाता:- तीखी आवाज, जौनपुर, शनिवार,
जौनपुर में केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार के पास शुक्रवार की रात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी| हादसे में बाइक पर सवार मां, बेटे, की मौके पर मौत हो गई| जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है| जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत सोना मठिया गांव निवासी कुसुम देवी, पत्नी विजय कुमार ,40 वर्ष अपने बेटे अमन, 17 वर्ष के साथ अपने मायके केराकत कोतवाली के कटेहरी गांव आई थी| कुछ काम से अपने बेटे अमन के साथ, केराकत बाजार गई थी| बाजार में सूचित पुर गली के सामने ट्रक की चपेट में आने पर कुसुम और अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई |जबकि गुड़िया को हल्की चोट आई उसका इलाज चल रहा है| सूचना पर कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे ,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| हादसे की जानकारी होने पर पूरे गांव में मातम छा गया| पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है| ट्रक चालक मौका देख कर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है| कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
priligy generika dapoxetine 60mg Operations were safely stoppedand the rig is currently moving out of the path of the storm, the website said