सुलतानपुर । थाना कोतवाली नगर में 2.30 के आसपास यह सूचना प्राप्त हुई थी कि जी – माईड इस्टीट्यूट के पास फायरिग की घटना हुई है । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक को0 नगर द्वारा जांच किया गया तो प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ
कि लड़की व आरोपी मो0 नावेद उर्फ चुन्ना सुत हारून उर्फ लईक नि0 ग्राम चाँदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर, लडकी के सगे मामी का भाई है । विगत कुछ दिनो से दोनो में आपस में बातचीत नही हो रही थी। यहा भी ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी कोचिंग में आज ही एडमिशन लिया था और अपने साथ असलहा लेकर गया था । कुछ वाद विवाद पर लडकी द्वारा शोर करने पर आरोपी असलहा व मोबाइल छोडकर भाग गया । पीडिता की तहरीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी है।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल