लम्भुआ रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर निकली तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार मारी बाइक को टक्कर

*लम्भुआ रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर निकली तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार मारी बाइक को टक्कर*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआसुलतानपुर*

लम्भुआ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गेट नंबर **59C/2T*जो चौकिया रोड पर मंगलवार को देर साम लगभग 8 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया बंद रही रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए

एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार वहां से निकल पश्चिमी तरफ के गेट के बूम वा फाउंडेशन को जोरदार टक्कर से टूट गई और कार की स्तिथि यह की चारों पहिए ऊपर और सीट बेल्ट लगी होने लोग अन्दर फसे रहे इस दौरान मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए

और पीछे से कार सवार की सूझ बूझ से और क्रासिंग पर मौजूद लोगों ने गाड़ी सीधी करवाने के बाद अन्दर बैठे लोगों को सुरछित बाहर निकाला और रेलवे कर्मियों में अफरातफरी मच गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे फाटक बंद होने के बाबजूद तेज गति से आती ब्रेज़ा कार बिना किसी खतरे की परवाह किए, क्रॉसिंग को पार कर गई। इसी दौरान पास से गुजर रहे तातोमुरैनी निवासी बाइक सवार राम पियारे कार की चपेट में आकर घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई

जानकारी के अनुसार, उक्त कार रामपुर कुर्मीयान ग्राम प्रधान पप्पू मौर्य की बताई जा रही है। घटना के समय मौके पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौजूद थी, जिन्होंने तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा। महामना वाराणसी से नई दिल्ली वा शटल वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर सहित करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं। जीआरपी ने मौके पर जांच की और संबंधित वाहन स्वामी से पूछताछ शुरू कर दी है स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर लापरवाही भरे तरीके से वाहन गुजरते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है लोगों ने ऐसे ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

आरपीएफ द्वारा मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है वहीं रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों जीरो कासन पर गाड़ी चलाने को रेलवे की मबूरियों हैं यात्रियों और लोकल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और क्रोसिंग पर असुबिधाओं को उठाना तब तक पड़ेगा जब तक गेट न बन जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *