*बबूल के पेड़ पर लटकती मिलती युवक की लाश मामला संदिग्ध*
==================== *माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
*बरसठी*
बरसठी थाना अंतर्गत आने वाले बारी गांव में एक युवक की फांसी के फंदे से बबूल के पेड़ पर लटकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक इसी गांव के लालमणि सरोज का 17 वर्षीय पुत्र रूपेश सरोज शनिवार को देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की . काफी खोजने के बाद घर से लगभग 300 मीटर दूर एक बबूल के पेड़ से साड़ी के गोटे से उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी। बगल में उसकी साइकिल भी पड़ी हुई थी। जैसे ही यह खबर गांव वालों को लगी, बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने पुलिस को भी सूचना दिया।
सूचना पर थानाध्यक्ष बरसठी गोविंद देव मिश्रा अपने सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिये। बताया जा रहा है कि युवक का उसकी मौसी के लड़की से काफी दिनों से प्रेम—प्रपंच चल रहा था। इसी प्रेम प्रपंच के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परंतु मामला पूरी तरह संदिग्ध है पुलिस ने लड़की को बुलाकर उसका बयान भी अंकित किया। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
walmart priligy Such doses in a given course of treatment may be the same or different and can occur over a period of time, e
Efficacy of tolvaptan on advanced chronic kidney disease with heart failure a randomized controlled trial generic cytotec without rx If hair does start thinning while taking famotidine, it will only show up after several weeks of continuous dosing
You should have skin examinations prior to starting treatment, and then every 2 months while on therapy, and for 6 months after the medication has been stopped finasteride 1mg walmart