नगर पंचायत ढकवा के सोनपुरा तृतीय वार्ड नंबर 8 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व राघव यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी की तरफ से तोहफे के रूप में समाजवादी
पार्टी (म० स०)प्रतापगढ़ का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसके लिए राघवेंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी का तहे दिल से धन्यवाद कहा यह कार्यक्रम आशीष पाली क्लीनिक एंड सर्जिकल सेंटर पर संपन्न हुआ इस शुभ मौके पर उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष शिव बहादुर यादव नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी सुरेश यादव प्रेमचंद यादव (नाटे) डॉ आशीष यादव महेंद्र यादव राज यादव राजेश यादव सुनील अवनीश अरविंद एवं सभी मित्रगण उपस्थित होकर जन्मदिन व पद प्राप्त की खुशी में केक काटकर खुशी जताई
