*विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने किया आंगनबाड़ी केंद्र व सत्संग भवन का लोकार्पण*
*ग्राम पंचायत अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन रहे उपस्थित*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ क्षेत्र के मेधा ऋषि की तपस्थली, ग्राम पंचायत मेढा में सोमवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र तथा सत्संग मंच (रामलीला मंच) का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। बदलापुर विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद एवं जय श्री राम के जयकारों के बीच भवन का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्वान ब्रह्मदेव मिश्रा एवं आचार्य सत्येंद्र भूषण उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया। लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़ रही।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी निशा यादव, दुर्गेश तिवारी, ग्राम प्रधान हुकम यादव उर्फ भगवान प्रसाद, पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, प्रवक्ता दिव्य प्रकाश, प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी, प्रधानाध्यापक समरजीत तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता सत्यदेव सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, ग्राम रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष ओम मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आंगनबाड़ी केंद्र और सत्संग मंच के निर्माण से न केवल बच्चों के पोषण एवं शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी नई दिशा मिलेगी।
