डायट जौनपुर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत”हर घर तिरंगा” एवं “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में प्रभात फेरी निकाली गई तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया l उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत यह कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान लगातार कराया जाएगा जिससे प्रत्येक नागरिक में देश के प्रति प्रेम, समभाव, भाईचारा का विकास होगा l इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ यादव, समस्त प्रवक्ता, समस्त कर्मचारी, ह्यूमाना के सदस्य, तथा समस्त डी.एल.एड. प्रशिक्षु ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l
Left and right breast will not match exactly few women s breasts do where to buy priligy usa