जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

*जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

प्रेम शर्मा

जौनपुर के खेतासराय और थाना खुटहन पुलिस ने मुठभेड़ में एक अन्तर्जनपदीय कुख्यात, शातिर पेशेवर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद किया गया|

पुलिस के मुताबिक, बीती रात को दस बजे थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय पहलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गभीरन की तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किए। लेकिन उसने रुकने के बजाय बाइक पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया और कलापुर की तरफ भागने लगा।

थानाध्यक्ष ने कंट्रोल रुम व थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय को सूचना देते हुए पीछा करना शुरू किये। तरसावा मोड़ पर दोनों तरफ से खुद को घिरा देखकर बदमाश बाइक घुमाकर भागना चाहा कि गड्ढे में फंस गया|

आरोप है कि उसने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। इधर पुलिस ने भी फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने, अपना नाम दीपक दूबे उर्फ रिंकू पंडित दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर बताया।

पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर उसे खेतासराय की द्वितीय मोबाइल वाहन से इलाज के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा है। बदमाश के खिलाफ थाना खुटहन, बदलापुर, मड़ियाहूं, खेतासराय, आसपुर देवसरा (प्रतापगढ़), थाना गोसाईगंज (सुल्तानपुर) में मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *