*बाबा गौरी शंकर धाम सेवा समिति ट्रस्ट चंदापुर के सदस्यों द्वारा संस्थापक की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण*

*बाबा गौरी शंकर धाम सेवा समिति ट्रस्ट चंदापुर के सदस्यों द्वारा संस्थापक की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण*

 

*ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा चार स्टेनलेस स्टील की बेंच मंदिर को की गई समर्पित*

*********************

*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*

बाबा गौरी शंकर धाम सेवा समिति ट्रस्ट चंदापुर के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थापित ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय लालता प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर ट्रस्ट के प्रबंधक जिला पंचायत सदस्य “शिव प्रताप सिंह उर्फ (नाटे सिंह)” के नेतृत्व में माल्यार्पण कर मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थियों की सुविधा एवं उनके बैठने हेतु चार स्टेनलेस स्टील की बड़ी बेंच समर्पित की गई ।स्वयंभू उप ज्योतिर्लिंग बाबा गौरी शंकर धाम चंदापुर क्षेत्र वासियों के आस्था का केंद्र बने हुए हैं जहां पूरे सावन, पुरुषोत्तम मास के अलावा साल के 12 महीने दर्शनार्थियों का आवागमन रहता है। आज सावन के अंतिम सोमवार को 4 भोर से ही मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए बड़ी-बड़ी लाइन लगी रही। मंदिर को सजाने संवारने में ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय लालता प्रसाद सिंह के परिवार का बड़ा योगदान रहा, उन्होंने मंदिर के अगल-बगल की जमीन को खरीद कर मंदिर ट्रस्ट के नाम किया, उनके बेटे स्वर्गीय ब्रिज केसर सिंह काफी दिनों तक समिति के संरक्षक रहे ,अब उनके मरणोपरांत उनके नाती अध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहे हैं। आज उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से मृत्युंजय पांडे,सुरेश तिवारी,मल्लू शर्मा ,कृपा शंकर यादव ,कमलेश यादव ,राजेंद्र प्रसाद उर्फ बचई, राजेंद्र गुप्ता, संजय सिंह, छोटे मिश्रा, रमेश सिंह ,शशिधर तिवारी उर्फ बच्चू महाराज सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *