*तहसील मैं उपजिलाधिकारी ने BLO को दी शिक्षा निर्वाचन की*
अशोक वर्मा(लम्भुआ) सुल्तानपुर
आज तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी दीपक वर्मा ने सभी बीएलओ को निर्वाचन में किए जाने वाले सुधार के गुण सिखाए इस संबंध में कौन सा फार्म भरना है और अभ्यर्थी के घर जाकर कौन सी जानकारी लेना है जैसे किसी महिला की शादी होने के बाद निर्वाचन में फेरबदल होने पर किस फार्म को भरना है और जैसे कोई व्यक्ति विदेश में हो अथवा कोई मृतक हो गया है तो उसके स्थान पर त्रुटि कैसे सुधारी जाए सभी के बारे में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर मीटिंग लेते हुए उपजिलाधिकारी महोदय ने लेखपालों की मौजूदगी में समस्त बीएलओ को आवश्यक जानकारियों से फलीभूत किया और साथ ही हिदायत भी दी कम से कम त्रुटियां हो, जिससे जनता को कोई परेशानी ना हो अब देखना है कि बीएलओ आज की दी हुई शिक्षा कितने प्रतिशत ग्रहण करने छमता है और कितनी चुस्ती से धरातल पर लाने में कामयाब हो सकते हैं।