बिजली के खंभे में लगे स्टे तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से हुई भैंस की दर्दनाक मौत:-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
शाहगंज: खुटहन थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में शुक्रवार को खेत में घास चर रही भैंस विद्युत पोल के स्टे राड में उतरे करेंट की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई | आपको मालूम हो कि उक्त गांव निवासी पशुपालक हौंसिला प्रसाद अपनी भैंस को घास चरने के लिए खेत में छोड़े हुए थे भैंस घास चरते चरते खेत में लगे हुए खंभे के पास पहुंच गई और खंभे में लगे स्टे राड को छू गई स्टे राड को छूते ही अचानक गिरकर तड़पने लगी आपूर्ति बंद कराए जाने के बाद उसे खंभे से अलग किया गया |लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी |हौंसिला प्रसाद ने बताया कि भैंस के पेट में बच्चा भी था और भैंस की कीमत लगभग 70 हजार रूपये के ऊपर थी |इसकी सूचना राजस्व विभाग व पशु चिकित्सा विभाग को दे दी गई है |