*लड़के के सिर से लेकर पैर तक चाकू से किए दर्जनों वार, खड़े-खड़े देखते रहे दुकानदार!*

*लड़के के सिर से लेकर पैर तक चाकू से किए दर्जनों वार, खड़े-खड़े देखते रहे दुकानदार!*
=================
*नई दिल्ली: तीखी आवाज-*
*संवाददाता: सत्य प्रकाश तिवारी-*
दक्षिण दिल्ली की तिगड़ी थाने के ठीक सामने रूह कंपाने वाली वारदात हुई है। यहां एक युवक ने दूसरे लड़के को बेरहमी से चाकू मार मार कर मौत के घाट उतार दिया है। और वहां पर लगी सीसीटीवी कैमरा में यह पूरी घटना कैद हो गई है।
आपको बता दें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से एक बहुत ही क्रूर घटना सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक बड़ी ही बेरहमी से दूसरे युवक पर चाकू से कई वार वार करता रहा। घायल युवक का चाकू से वार के कारण हर तरफ बस खून ही खून नजर आ रहा था। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है, घटना दक्षिण दिल्ली की तिगड़ी थाने की ठीक सामने ही हुई है। घटनास्थल के सामने पुलिस थाना है, लेकिन आरोपी बेखौफ होकर मृतक को मारता रहा। वहीं घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में लेकर जाया गया जहां बाद में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब आरोपी मृतक लड़के के ऊपर चाकू से वार कर रहा था, तो वहां पर दुकानदार और राहगीर उसे रोकने की बजाय पूरी घटना को आराम से देख रहे थे। हालांकि बाद में मौके से गुजर रहे कुछ लोग और आसपास के दुकानदार आरोपी की पिटाई करते हैं और उसे मौके पर ही पकड़ लेते हैं।
दरअसल यह घटना तिगड़ी क्षेत्र इलाके का है। पुलिस के मुताबिक मृतक लड़के का नाम युसूफ अली है जोकि संगम विहार इलाके का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि यूसुफ ने आरोपी शाहरुख से तीन-चार दिन पहले कुछ पैसे उधार लिए थे और उन्हीं पैसों को आरोपी शाहरुख वापस मांग रहा था। इन्हीं पैसों के विवाद पर आरोपी शाहरुख ने युसूफ अली की सरेआम चाकुओं से गोद गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घायल युसूफ अली को बत्रा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले की जांच अधिकारी ने सबूत इकट्ठे किए और मृतक के पिता शाहिद अली का बयान दर्ज किया, जिन्होंने कहा कि लगभग 3 से 4 दिन पहले शाहरुख नामक एक लड़का कुछ पैसों को लेकर उनके बेटे को धमकी दे रहा था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे यूसुफ ने कथित शाहरुख से ₹ तीन हजार उधार लिए थे और वह पीड़ित से पैसे मांग रहा था। युसूफ उस पैसे को चुकाने में सक्षम नहीं था। पिता ने बताया कि उसे किसी लड़के से पता चला कि यूसुफ अली को शाहरुख ने चाकू मार दिया है। वही पीड़ित को बचाने के सिलसिले में जनता द्वारा पिटाई की बात आरोपी को भी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 / 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

One thought on “*लड़के के सिर से लेकर पैर तक चाकू से किए दर्जनों वार, खड़े-खड़े देखते रहे दुकानदार!*

  1. priligy 30mg price There are circumstances when these simpler approaches to fertility should be abandoned in favor of IVF, which consists of manually retrieving a woman s eggs that are then exposed to the partner s sperm in a laboratory vessel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *