अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के *प्रदेश अध्यक्ष पंडित अवध नारायण तिवारी* ने आज *बदलापुर विधानसभा -अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त तिवारी “लकी”* से मुलाकात की,, और आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में भी गंभीरता से बात हुई ,, जिससे ब्राह्मण समाज का हित हो सके ,,, लकी तिवारी ने कहा कि अब तक केवल ब्राम्हण वोटर बनकर रह रहे थे ,, लोग उन्हें केवल अपना वोटर न समझे , उन्हें अब अपनी ताकत समझनी होगी ,, क्योंकि ब्राह्मण जहां भी मतदान करता है जीत उसी की होती है बावजूद इसके भी उसको हे दृष्टि से देखा जाता रहा है
बदलापुर ब्राह्मण बहुल होने के नाते और अधिक से अधिक ब्राह्मणों को इस संगठन में जोड़ने की बात हुई ,, तथा इस बैठक के माध्यम से सभी ब्राह्मणों के लिए यह संदेश दिया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. हमेशा ब्राह्मणों के साथ रहेगी ,,
साथ में तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल,,
बौद्धिक प्रकोष्ठ अनिल दुबे आजाद ,, मनोज मिश्रा,,
नागेंद्र ग्रामप्रधान उगापुर ,, आदि लोग मौजूद रहे।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के *प्रदेश अध्यक्ष पंडित अवध नारायण तिवारी* ने आज *बदलापुर विधानसभा -अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त तिवारी “लकी”* से मुलाकात की
